जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- लाखों के सामान गायब घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नगदी समेत लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह अपने घर का दरवाजा बंद कर ऊपर के कमरे में सोया हुआ था। इसी बीच चोरों ने देर रात गेट का दरवाजा तोड़कर घर में रखे 10 हजार नगदी समेत लाख रुपये के गहने ले भागे। घटना के संदर्भ में गृह स्वामी रामप्रवेश सिंह के द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। इस सिलसिले में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर पुलिस तत्काल मामले में प्राथमिक की दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...