भागलपुर, दिसम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टेकानी स्थित घुटिया गांव में शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे गोली लगने से उसी गांव का रहने वाला युवक दयानंद यादव जख्मी हो गया है। जख्मी युवक को इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात उसका इलाज किया जा रहा था। मायागंज पहुंचे जख्मी युवक के परिजनों ने बताया कि आपसी विवाद में गांव के ही रहने वाले बबलू यादव ने गोली चलाई है। गोली दयानंद के चेहरे को छूती हुई निकल गई। युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि बबलू यादव से पहले भी विवाद हो चुका है। जमीन खरीद बिक्री को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...