छपरा, दिसम्बर 26 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में आपसी रंजिश और पुराने जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार को हुई हिंसक घटनाओं तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है। अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन घटनाओं में मारपीट, चाकूबाजी और गोलीबारी से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। सभी घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से एक की स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। पहली घटना में जगदीशपुर निवासी शैलेश राय गुरुवार को दिन के करीब दस बजे अपने घर से मुरा बाजार जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में आरोपितों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। गड़खा थाना कांड संख्या 663/25 से जुड़े केस को उठाने का दबाव बनाया गया। इंकार करने पर चाकू से सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया गया। दूसरी घटना म...