आरा, सितम्बर 21 -- जगदीशपुर। भोजपुर जिले के जगदीशपुर नगर में सोमवार की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी जगदीशपुर पावर सब स्टेशन के जेई ने दी। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को इस अवधि में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जगदीशपुर में मेंटेनेंस का कार्य चलेगा। इससे जगदीशपुर नगर, ईश्वर सिंह के टोला व सिअरूआ सहित अन्य गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इससे पहले अपना कामकाज निपटा लेंगे। ------ दुर्गापूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील चरपोखरी। एक संवाददाता जिले के चरपोखरी थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दुर्गापूजा शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा कि...