आरा, दिसम्बर 21 -- जगदीशपुर। भोजपुर के जगदीशपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सोमवार को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। 33/11 केवी पावर सब स्टेशन में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के चलते आज सोमवार की दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता (जेई) ने बताया कि सब स्टेशन के सभी फीडरों से जुड़ी आपूर्ति मरम्मत कार्य हेतु बंद रखी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटने से पहले ही पानी का भंडारण और अन्य जरूरी काम निपटा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...