भागलपुर, जून 26 -- गोराडीह संवाददाता जगदीशपुर अंचलाधिकारी रजनीश कुमार ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए लिखित रूप से नोटिस जारी कर दिया है जिसमें सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। नोटिस के माध्यम से सीओ ने चेतावनी दी है कि जगदीशपुर बाजार पर नाले पर और सड़क से सटाकर दुकान लागने से रोजाना जाम स्थिति उत्पन्न हो जाती। जिससे लोगों को अवागमन में परेशानी होती है। साथ ही श्रावणी मेला शुरू होने वाली है जिसमें बासुकीनाथ धाम और देवघर जाने वाले कांवरियों को कठिनाई ना हो इसलिए सारे अतिक्रमण हटा ले । वही नोटिस के माध्यम से दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है कि अपने से अतिक्रमण नही हटाया गया तो सरकारी स्तर से जो खर्च होगा उसका भुगतान भी उसी से वसूला जाएगा । इससे पहले सोमवार को सीओ ने बाजार पर घूम घूम कर मौखिक रूप से अतिक...