बगहा, जुलाई 10 -- जगदीशपुर। अचानक लगी आग मे करीब एक दर्जन बकरी समेत हजारों की संपति जलकर राख हो गई है।झाखरा वार्ड नंबर-06 के सकुर मियां,मुस्मात नजमा खातून व मुस्मात हसीना खातून के घर मे मंगलवार की मध्य रात्रि लगी आग मे करीब एक दर्जन बकरी व बकरी के बच्चे,घर मे बक्सा मे रखे डेढ लाख नगद, कपड़े,अनाज समेत हजारों की संपति जलकर राख हो गया। नजमा खातून ने बताया कि रोज की तरह हम सभी खाना खाकर सो गये।आधी रात मे गांव वालो की हल्ला सुन जब जगे तो देखे की आग पूरे घर मे फैल चुकी है।किसी तरह अपने बच्चों को लेकर जलते हुए घर से बाहर निकलकर जान बचाई।देखते देखते घर मे रखे सभी समान जलकर राख हो गए।आवास योजना के मिले दो किस्त की राशि अस्सी हजार समेत डेढ लाख रूपया भी बकरी व सारे समान के साथ जलकर नष्ट हो गए।गांव वाले की सूचना पर पहुंचे 112 पुलिस टीम के साथ फायर ब्र...