आरा, मार्च 18 -- जगदीशपुर । निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर नगर स्थित मुख्य चौराहे के काले गेट के पास रामनवमी में होने वाली मां काली की पूजा को लेकर मां अनुपमा महाकाली पूजा समिति की पुनर्गठन बैठक की गई। अध्यक्षता मिलिंद चौधरी ने की। अध्यक्ष पद पर कुमार गौतम सिन्हा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार बिशा, संचित कुमार महामंत्री विकास कुमार केसरी, सह महामंत्री कृपा शंकर गुप्ता कोषाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष किशन कुमार गोरख, सूचना मंत्री अमित कुमार गोंड, पूजा मंत्री रोहन मिश्रा और अनुराग कुमार को सर्वसम्मति से समिति का मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चंदन केसरी , राहुल कुमार शर्मा, अर्जुन शर्मा, मिठू केशरी, अनुराग गुप्ता, विवेक गुप्ता, शैलेश राज गुप्ता, कृष्णा कुमार बबुआ, गणेश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ छोटू, आदित्य कुमार, रो...