सीवान, जून 25 -- सीवान, एक संवाददाता। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जगदीशपुर और पचपकड़िया बाजार की सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। इस सड़क में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं। बावजूद इस रास्ते से काफी संख्या में लोग आते जाते हैं। जर्जर सड़क से दुकानदारों व ग्राहकों को काफी परेशानी होती है। सबसे अधिक परेशानी सब्जी दुकानदारों को हो रही है। जगह-जगह सड़क टूटी होने के कारण ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। इसकी बार-बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां पर प्रतिदिन सुबह और शाम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। पचपकड़िया बाजार में सबसे अधिक सब्जी की दुकान लगती है। बताते चलें कि जगदीशपुर से पचरुखी प्रखंड के तरवारा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को बने महज चार वर्ष ही हो रहा है। लेकिन देखने के बाद पता नहीं चलेगा ...