आरा, नवम्बर 23 -- -11 नवंबर से शुरू हुआ अभियान दिसंबर माह तक चलेगा -जेई को सिंगल फेज के 200 बकायेदारों पर करनी है कार्रवाई -एसडीओ को थ्री फेज के 100 बकायेदारों पर करनी है कार्रवाई जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर की जगदीशपुर विद्युत प्रमंडल प्रशाखा ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिहार के निर्देश पर बिजली के बड़े बकायेदारों पर कड़ा रूख अख्तियार किया है। उनके विरुद्ध राजस्व वसूली का अभियान छेड़ रखा है। बकाया राशि नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए सीधे कनेक्शन काट दिया जा रहा है। विभागीय टीम ने अब तक 28 लाख रुपये का राजस्व वसूली कर बकाया नहीं देने वाले 511 बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया है। विद्युत विभाग जगदीशपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेश चौधरी और आईटी मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जगदी...