आरा, नवम्बर 15 -- -एक घंटे तक एक बड़ी व तीन छोटी दमकल गाड़ी आग बुझाने में जुटी रही -करीब एक करोड़ की क्षति, कार्यपालक बोले-सभी वारंटी पीरियड में हैं जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर स्थित पावर सब स्टेशन परिषर स्थित 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में शनिवार की सुबह शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग बुझाने में तीन छोटी और एक बड़ी दमकल की गाड़ी करीब एक घंटे तक जुटी रही। जानकारी के अनुसार पावर ट्रांसफार्मर, करंट ट्रांसफार्मर, 400 मीटर केबल और एक ब्रेकर को क्षति पहुंची है। इसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये लगायी जा रही है। सुबह 9:30 बजे से समाचार लिखे जाने तक पावर सब स्टेशन की बिजली चालू कराने में विभाग जुटा था, पर चालू नहीं हो पायी है। बिजली विभाग की ओर से जगदीशपुर नगर के आधे भाग एवं बिहिया साइड की सप्लाई को हेतमपुर फीडर से रोटेशन पर...