भभुआ, मई 29 -- बोले भभुआ, जगदीशपुर गांव में सड़क व नाली की सुविधा नहीं रहने से परेशानी सड़क की सुविधा नहीं होने से वाहनों का गांव में परिचालन हो रहा बाधित प्रशासन से लेकर जनप्रतिधियो से की गयी शिकायत ,आश्वासन से सिवा अब कुछ नही मिला भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मोकरम पंचायत के जगदीशपुर गांव में आजादी से अब तक सड़क व नाली की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जिससे इस गांव का विकास प्रभावित हो रहा है। बताया जाता है कि यह गांव दो टोले में बसा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए भगवानपुर जैतपुर सड़क से एक भटवलिया मार्ग से तथा दुसरा इस मुख्य सड़क से गांव में रास्ता जाता है। जिस पर बर्षा से पहले बिछाए गए ईंट और गिट्टी टूट गए हैं। जिससे बदहाल रास्ते से होकर हर मौसम में लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य ललन पासवान, और ग्...