जामताड़ा, नवम्बर 5 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के जगदीशपुर गांव में मंगलवार को एचबीएनसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सहिया साथी ललिता मुर्मू एवं स्वास्थ्य सहिया चांद प्रवीण ने जगदीशपुर गांव में गृह भ्रमण कर नवजात शिशु की देखभाल किया। इस दौरान उन्होंने नवजात शिशु का वजन, तापमान, सेप्सीस आदि का जांच कर मां को अपने बच्चे को कम से कम 6 माह तक स्तनपान कराते रहने का सलाह दिया। इसके पश्चात 6 माह के बाद बच्चे को उपरी आहार देने का भी सलाह दिया। इसके अलावे उन्होंने गांव की महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने, परिवार नियोजन की विधि अपनाने तथा समय पर नियमित टीकाकरण कराने आदि का सलाह देकर उन्हें जागरूक किया। इसके अलावे उन्होंने एचबीएनसी कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देने के बाद हेंड वास एवं स...