आरा, अगस्त 11 -- हि. बोले आरा असर -आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने संसद के शून्य काल में मांग रखी -1857 के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह से जुड़ा है यह किला जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर को पर्यटक स्थल का दर्जा देने के लिए आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने संसद के शून्य काल में मांग रखी है। बता दें कि आपके अपने प्रिय अखबार हिंदुस्तान में आरा बोले अभियान के तहत बीते 28 जून को पेज संख्या आठ पर जगदीशपुर को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने पर रोजगार का अवसर बढ़ेगा नामक शीर्षक से प्रमुखता से सचित्र खबर प्रकाशित की थी। इसमें किला की जर्जरता की स्थिति को सचित्र विस्तार से वर्णित किया गया था। संसद सत्र शुरू होने पर सांसद ने हिन्दुस्तान में प्रकाशित इस मुद्दे को विस्तार से शून्य काल में रखा। इससे लोगों की उम्मीद बढ़ी है। सांसद ने कहा कि 1857 के पहल...