आरा, सितम्बर 5 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता राजीव रंजन उर्फ पिंकू भैया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बाबू वीर कुंवर सिंह के स्थल जगदीशपुर को पर्यटक स्थल का दर्जा देने और डिग्री कॉलेज की सौगात देने की मांग की है। कहा कि बाबू बीर कुंवर सिंह के सम्मान में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जिले में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना कराई और वर्ष 1994 में जगदीशपुर को अनुमंडल का दर्जा दिया पर बाबू वीर कुंवर सिंह की ऐतिहासिक धरती को अब तक सीएम ने पर्यटक स्थल घोषित नहीं किया गया। पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यापार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। जगदीशपुर में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना तक नहीं की गई। ऐसे में वर्तमान में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को बाहर जाना पड़ता है। सीएम ऐतिहासिक उपहार स्वरूप पर्यटक...