आरा, मार्च 9 -- -विधायक की अनुशंसा पर विभाग ने भेजा प्रस्ताव -लो वोल्टेज से निदान समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी जगदीशपुर। निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के सुंदरा गांव में पावर सब स्टेशन का निर्माण होगा। स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में पावर सब स्टेशन बनाने की अनुशंसा बिजली विभाग से की थी। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विधायक की अनुशंसा के आलोक में पावर सब स्टेशन निर्माण का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था। बिजली विभाग ने प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया है। ऐसे में सुंदरा गांव में पावर सब स्टेशन बनने का रास्ता साफ हो गया है। सुंदरा गांव से 25 किमी दूर है पावर सब स्टेशन जगदीशपुर बता दें कि जगदीशपुर प्रखंड के पूर्वी व पश्चिमी आयर, बरनांव सहित पांच पंचायतों के किसानों और बिजली उपभोक्ताओं...