सीवान, अप्रैल 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह पूर्वक शिक्षण संस्थानों में बुधवार को मनाई गई। वीर कुंवर सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन निवेदित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की गई। स्कूली बच्चों को वीर कुंवर सिंह के अदम्य साहस की कथा सुनाते हुए अपने जीवन में उतारने का पाठ पढ़ाया गया। इसी क्रम में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में स्वतंत्रता संग्राम के अजेय महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। विद्यालय के वंदना सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा षष्ठ से नवम के आयुष आनंद, आकर्ष आरोही व अंकिता आदि ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर अपने विचार व्यक्त किए। आचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जगदीशपुर के वीर ब...