भागलपुर, जून 5 -- गोराडीह संवाददाता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टहसूर गांव के एक युवक की झारखंड के बासुकीनाथ मंदिर के शिवगंगा में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक पांडेय के पुत्र अभिषेक कुमार पांडेय ( 28 वर्ष ) के रूप में की गई है। उसके पास से मिले आधार कार्ड और अन्य कागजात से वहां की पुलिस ने पहचान की। इसके बाद उसके घरवालों को फोन कर सूचना दी। युवक सोमवार को अपने घर से पूजा करने की बात कहकर बाइक से निकला था। बुधवार को उसके घर पर दुमका पुलिस का फोन आया । जिसमें उसके मौत की खबर दी गई। इसके बाद उसके पिता अन्य परिजनों के साथ वहां पहुंचे। मृतक के पिता ने बताया कि बेटे का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह काफी जिद्दी भी था। जब वह घर से जा रहा था तो उसे रोकने का काफी प्रयास किए, लेकिन वह नहीं माना और चला गया। इस दौरान शिवगंगा में नहाने के दौरान ग...