आरा, नवम्बर 1 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के कौंरा गांव में शनिवार को लोगों ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को माला पहना गर्मजोशी से स्वागत किया। बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी विजय की माला पहना कर जीत का आशीर्वाद दिया है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर श्रीभगवान सिंह कुश्वाहा ने घोषणा की है कि वे विधायक बनते हैं तो कौंरा में डिग्री कॉलेज खोलवायेंगे। जगदीशपुर विधानसभा जिला ही नहीं, बल्कि प्रदेश का नंबर एक विधानसभा क्षेत्र होगा। जगदीशपुर को पर्यटक स्थल का दर्जा मिलेगा। दो साल के अंदर ही छूटे हुए विकास कार्य को केवल पूरा ही नहीं किया जायेगा, बल्कि नया - नया प्रोजेक्ट आयेगा। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, शिवजी सिंह, बबलू सिं...