आरा, नवम्बर 29 -- ककिला कैम्प में 208 लोगों के आंखों का हुआ नि:शुल्क जांच पंचायत स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में दी जा रही है स्वास्थ्य सेवा जगदीशपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के ककिला पंचायत सरकार भवन पर शनिवार को कैंप लगाकर 208 लोगों के आंख की बीमारी का नि:शुल्क जांच किया गया। उद्धाटन जगदीशपुर विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने किया। मौके पर विधायक ने कहा कि जगदीशपुर विधान सभा के अंतिम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पंहुचेगी। इसी उद्देश्य से कैम्प लगा है। कमजोर व लाचार लोगों को नयन है तो चयन है भाव से आंख से देखने का सुख दिलाया जा सके। आगे कहा कि विधान पार्षद बनने पर स्वास्थ्य मंत्री को बुलवाकर जगदीशपुर में भवन का शिलान्यास कराया था। सरकार जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भी सिजेरियन अपरेशन से प्रसव, हाईड्रोशील ऑपरेशन, ऐक्सरे, ईसीसी सहित कई तरह...