आरा, सितम्बर 9 -- -डिस्पैच सेंटर और ईवीएम रिसीविंग से संबंधित सभी तैयारी जल्द पूरा करने का निर्देश आरा/जगदीशपुर, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम तनय सुल्तानिया ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर मंगलवार को जगदीशपुर व शाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर ककिला स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज और प्राथमिक शिक्षा महाविद्यालय बिहिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जगदीशपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह जगदीशपुर एसडीओ और शाहपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता जगदीशपुर समेत संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि मतदान दलों के डिस्पैच और ईवीएम रिसीविंग से संबंधित सभी जरुरी तैयारियां समयबद्ध त...