भागलपुर, जून 14 -- जगदीशपुर मुख्य बजार पर थाना के सामने ओवरलोड सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर पलट गया। जिससे कई लोग बाल-बाल बच गए। मुख्य बाजार रहने के कारण काफी संख्या में लोग पैदल और वाहनों से गुजर रहे थे। जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। मामला शुक्रवार की दोपहर की है। वहीं ट्रैक्टर पलटने के बाद बजार में जाम लग गया। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। इसके बाद दूसरे ट्रैक्टर को मंगवाकर सारे सीमेंट की बोरी को लोडकर हटाया गया। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...