आरा, दिसम्बर 9 -- -अमर सेनानी की धरती जगदीशपुर पर विरासत का नया अध्याय -फोटो गैलरी में पहली बार प्रदर्शित हुए दुर्लभ दस्तावेज और चित्र -जीर्णोद्धार के लिए अगस्त के अंतिम सप्ताह से दर्शकों का प्रवेश था बंद जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह के राजकीय स्मृति संग्रहालय को नये स्वरूप में आम जनता के लिए फिर से खोल दिया गया है। महीनों तक चले जीर्णोद्धार कार्य के बाद संग्रहालय फिर से गुलजार हो उठा है। संग्रहालय प्रभारी डॉ शिव कुमार मिश्र ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते अगस्त के अंतिम सप्ताह से दर्शकों का प्रवेश बंद था। अब पूरा परिसर सुरक्षित और आकर्षक बनकर तैयार है। पुरानी इमारत की जर्जर छत, रिसाव और प्लास्टर झड़ने की समस्याओं को पूरी तरह ठीक कर दिया गया है। पहली बार शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे आग...