आरा, दिसम्बर 5 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता जगदीशपुर नगर के डीएम रोड स्थित श्रीराधा कृष्ण कांस्यकर ठाकुरबाड़ी मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। पूर्णिमा के अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर को फूल-माला से भव्य रूप से सजा कर शृंगार किया गया। पंडित प्रेम तिवारी के मंत्रोचारण के साथ महा आरती, घड़ी -घंट के धुन से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप हलवा का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा नेत्री सुषुमलता कुशवाहा, मनजी चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष शिव जी वैश्य, मोनू निराला, सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुमार गुप्ता, राकेश यादव, अर्जुन प्रसाद, नीरज कुमार, सुनील कुमार, ब्रजभूषण, सोहन कुमार, रंजन, जितेंद्र जी, ज्ञानचंद कसेरा, जवाहर लाल, मुनमुन, बिष्णु कसेरा, रहीस, अर्जुन मास्टर, सुमित जी सहित कई धर्मप्रेमी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...