आरा, सितम्बर 23 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार के निर्देश पर जगदीशपुर नगर पंचायत प्रशासन ने मंगलवार को नयका टोला पर कब्जा हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान जुर्माना भी वसूला गया। कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि विभिन्न ऑटो व ठेला चालक जो रोड पर दुकान व गाड़ी लगाये थे, उनसे कुल पांच हजार की राशि वसूली गया है। कार्यपालक पदाधिकारी पुलिस बल व नगर पंचायत कर्मी ने कब्जे को देखते हुए सभी टेम्पो और बस को अस्थायी बस स्टैंड में शिफ्ट किया। साथ ही सड़क किनारे खड़े टेम्पो एवं ठेला संचालक को जुर्माना लगा कर कड़ी चेतावनी भी दी। बता दें कि सीएम के जगदीशपुर के जाने के बाद से ही एसडीएम व एसडीपीओ ने संयुक्त आदेश जारी कर नयका टोला मोड़ पर सड़क किनारे बस व ऑटो लगाने पर रोक लगायी। मोड़ के 100 मीटर उत्तर, दक्षिण, पूर्व ...