आरा, अगस्त 10 -- -डिजनीलैंड मेले में झूला टूटने से मृत किशोरी के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी -रेफरल अस्पताल के चिकित्सक और कर्मी ने मारपीट कर पत्थर मारने का दिया आवेदन जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर नगर में शनिवार की रात डिजनीलैंड मेला का झूला टूटने से किशोरी की मौत के मामले में डॉक्टर, एम्बुलेंस चालक और मेला मलिक पर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में नगर की नट टोली के निवासी व मृत किशोरी नयना के पिता मंटू नट के बयान पर रेफरल अस्पताल जगदीशपुर में शनिवार की रात्रि ऑन ड्यूटी चिकित्सक, एम्बुलेंस चालक और मेला मलिक पर लापरवाही का आरोप बरतने का केस दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है। वहीं रेफरल अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक और कर्मी ने मृत किशोरी के परिजन और अन्य लोगों पर भी थाने में इलाज करने के बाद भी मारपीट करने, पत्थर...