आरा, जुलाई 16 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर नगर के वार्ड नंबर 11 स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर से बीते माह चोरी गये राधा-कृष्ण की मूर्ति सहित चांदी के दो मुकुट चोरी के मामले में पुलिस ने एक को जेल भेज दिया है। जेल भेजा गया आरोपित बक्सर जिले के सोनवर्षा थाने के सलसला गांव निवासी रविशंकर सिंह है। इसकी पुष्टि जगदीशपुर एसडीपीओ राजेश शर्मा ने की है। पुलिस के अनुसार जेल भेजा गया आरोपित का मोबाइल का डाटा डम्प चोरी के समय मंदिर के आसपास मिला है। उसने चालाकी से मोबाइल बंद कर लिया था। बता दें कि बीते 25 जून की रात्रि मंदिर में चोरी की गई थी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तारकेश्वर चौधरी के अनुसार मंदिर से अष्टधातु की राधा की मूर्ति सहित चांदी के दो मुकुट और पीतल की 8-10 बाल गोपाल की मूर्ति की चोरी कर ली गई थी। भगवान कृष्ण की मूर्ति विख...