भागलपुर, जून 15 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी मोड़ के पास भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर एक कार और बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टक्कर के बाद कार भी सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। घटना शनिवार की शाम करीब चार बजे की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएससी जगदीशपुर पहुंचाया। जहां से तीनों को मायागंज रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। घायलों की पहचान पीरपैंती के मो. आशिक, मो. आलम और मो. मोइनुद्दीन के रूप में की गई है। लोगों ने बताया कि सभी घायल चपाकल के बोरिंग करने का काम करता है। तीनों व्यक्ति पुरैनी से अंगारी गांव जा रहा था। कार सवार मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि कार को जब्त कर कार्रवाई की जा रही ...