हमीरपुर, दिसम्बर 13 -- हमीरपुर। गोहांड कस्बे में वार्षिक मेले के तहत चल रहे दंगल में शुक्रवार को अखाड़े में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जगदीशपुरी महंत की पुण्य स्मृति में आयोजित इस दंगल में क्षेत्रभर के नामी पहलवानों ने जोर-आजमाइश कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। गोहांड कस्बे 11 दिसंबर से शुरू हुए चार दिवसीय दंगल का शुभारंभ समाजसेवी मान बहादुर उर्फ मुन्ना भैया ने किया। शुक्रवार के मुकाबलों में अरुण हाथरस ने जितेंद्र मसगांव, मेघराज मसगांव ने रोहित लखनऊ, झांसी के खेमराज ने सौरभ लखनऊ, तथा गजेंद्र टिकरौली ने अरविंद सदर को मात दी। राठ के जीतू ने विकास ठाकुर लिधौरा को पछाड़कर जीत दर्ज की। कई मुकाबलों में पहलवानों के दांव-पेंच देखते ही बन रहे थे। विशिष्ट अतिथि एडीएम गुलाब सिंह (झांसी) ने पहलवानों को उत्साहित किया और आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम...