प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- जगदीशगढ़ और करनपुर खूंझी गांव के बीच स्थित जगदीश गढ़ चौराहे पर ग्रामीणों ने सांसद एसपी सिंह पटेल को पत्र लिखकर हाईमास्ट लाइट लगाएं जाने की मांग की। बाबा बेलखरनाथ धाम जाने वाली सड़क के साथ शीतलागंज से उड़ैयाडीह सड़क को यह चौराहा जोड़ता है। सावन मेला भी एक महीने तक चलेगा तमाम कांवरिया व श्रद्धाल विश्राम के लिए ठहरते हैं। क्षेत्र के अधिवक्ता दिनेश सरोज, दीपक सिंह, जीतू मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, रमेश कुमार तिवारी, अमरनाथ तिवारी, विनोद तिवारी, अरुण प्रताप सिंह, सुधाकर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...