जोधपुर, अगस्त 15 -- उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया? इसको लेकर अब भी अटकलों का दौर जारी है। खुद जगदीप धनखड़ ने इस फैसले के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था लेकिन कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल दूसरी वजहें तलाशने में जुटे हैं। इस बीच नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने जगदीप धनखड़ से सवाल करते हुए उनपर कई विवादित टिप्पणी की। साथ ही यह भी कहा कि जगदीप धनखड़ एक महीने के अंदर बता दें कि उन्हें डराकर हटाया गया तो वह दिल्ली को घेर लेंगे और सरकार की घिग्घी बांध देंगे। उनके भाषण का यह हिस्सा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जोधपुर जिले के सालवा कलां में गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से इस बात का खुलासा करने की अपील की कि उन्होंने पद क्यों...