नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है। धनखड़ ने मंगलवार को अपने उत्तराधिकारी सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा है कि उनके वह नए उपराष्ट्रपति के अनुभव से उपराष्ट्रपति पद की शोभा और गौरव और बढ़ जाएगा। बता दें कि बीते जुलाई में पद छोड़ने के बाद यह जगदीप धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान था। इससे पहले मंगलवार को केंद्र में सत्तारूढ़ NDA के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन ने 452 वोट हासिल करके उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया। विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राधाकृष्णन की जीत के बाद जारी एक सार्वजनिक पत्र में धनखड़ ने कहा, "आदरणीय राधाकृष्णन जी, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में आपकी जीत पर हार्दिक बधाई। इस गौरवशाली पद पर आपका आसीन होना हमारे...