भोपाल, नवम्बर 21 -- उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को पहली बार किसी सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। पूर्व उपराष्ट्रपति ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. मनमोहन वैद्य की पुस्तक 'हम और यह विश्व' का विमोचन किया। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक सोए हुए को जगा देने की क्षमता रखती है। गंभीर चिंतन के बीच उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी कहीं जिस पर तालियां बजीं और खूब ठहाके लगे। जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने इस किताब को दो बार पढ़ी। पुस्तक में उठाए गए कई मुद्दों की चर्चा करते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति ने नैरेटिव में फंसने के जोखिम की भी चर्चा की। उन्होंने इसे चक्रव्यूह बताते हुए कहा कि इसमें कोई फंस जाए तो निकलना कठिन...