नई दिल्ली, जुलाई 24 -- भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में जगदीप धनखड़ और सरकार के बीच टकराव की चर्चाएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर सरकार या धनखड़ की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। फिलहाल, ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग ने देश के दूसरे सबसे बड़े पद के लिए चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र बताते हैं कि धनखड़ और सरकार में कई बार तनाव हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर आ रहे थे, उससे पहले धनखड़ ने कथित तौर पर कहा था, 'मैं भी उपराष्ट्रपति हूं और उनका समकक्ष हूं। मैं उनके साथ उच्च स्तरीय बैठक करूंगा।' रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र बताते हैं कि इसके बाद वरिष्ठ कैबि...