जयपुर, सितम्बर 5 -- पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राजस्थान विधानसभा से पूर्व विधायक की पेंशन मंजूर हो गई है। विधानसभा सचिवालय ने उनकी ओर से किए गए आवेदन पर प्रक्रिया पूरी करने के बाद पेंशन शुरू कर दी है। अब उन्हें हर महीने पूर्व विधायक के तौर पर करीब 42 हजार रुपए पेंशन और उससे जुड़ी अन्य सुविधाएं मिलेंगी। धनखड़ ने अगस्त के आखिरी सप्ताह में विधानसभा सचिवालय में पेंशन बहाली के लिए आवेदन किया था। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सचिवालय ने उनके उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की तारीख से पेंशन जारी कर दी है। जगदीप धनखड़ एक बार विधायक रहे हैं। ऐसे में उन्हें पूर्व विधायक के तौर पर 35 हजार रुपए पेंशन मिलनी थी। लेकिन उनकी उम्र 75 साल है, इसलिए उन्हें पेंशन पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त राशि मिलेगी। इस हिसाब से उन्हें हर महीने करीब 42 हजार रुपए मिलेंगे।...