नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उपराष्ट्रपति को मिलने वाला आधिकारिक आवास खाली कर दिया है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि उन्हें सरकार की तरफ से बंगला कब तक आवंटित किया जाएगा। फिलहाल, वह INLD यानी इंडियन नेशनल लोक दल के चीफ अभय चौटाला के दिल्ली स्थित घर में रहेंगे। धनखड़ ने 21 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था।क्यों अभय चौटाला का घर चुना धनखड़ आधिकारिक आवास से निकल साउथ दिल्ली के छतरपुर स्थित चौटाला के फार्महाउस में शिफ्ट होने वाले हैं। वह यहां पर सरकार से बंगला मिलने तक रहेंगे। हालांकि, पूर्व उपराष्ट्रपति ने साफ नहीं किया है कि वह चौटाला के ही आवास में क्यों शिफ्ट हो रहे हैं, लेकिन INLD प्रमुख का कहना है, 'यह उका घर है। वह जब तक चाहें यहां रह सकते हैं।' इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में चौटाला ने धनखड़ के शिफ्ट होने की पु...