दिल्ली, जुलाई 22 -- जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक से उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया है। मॉनसून सत्र के पहले दिन हुए इस घटनाक्रम ने राजनीति में हलचल तेज कर दी है। धनखड़ द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर कई तरह के कयास और आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि हाल ही में दिल्ली के एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान जगदीप धनखड़ बेहोश हो गए थे। मामला इतना बढ़ गया था कि इस दौरान उन्हें मदद भी लेनी पड़ी थी।17 जुलाई को धनखड़ के साथ क्या हुआ था? जानकारी के मुताबिक यह घटना 17 जुलाई की है। इस दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी और दिल्ली के लेफ्टीनेंट गर्वनर वी के सक्सेना के साथ एक गार्डन में आधिकारिक विज़िट पर आए हुए थे। सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़...