नई दिल्ली, जुलाई 22 -- जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे ने राजनीतिक चर्चाएं तेज कर दी हैं। सोमवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद विपक्षी दल इस्तीफे की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं। शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत का दावा है कि धनखड़ की तबियत एकदम ठीक है। दरअसल, उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर ही पद से इस्तीफा दिया है। मंगलवार को राउत ने पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली में कुछ बड़ी राजनीतिक घटना के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, 'देखिए मैं इस बारे में अभी कोई बात नहीं कर सकता, लेकिन पर्दे के पीछे कुछ हो रहा है। बड़ी राजनीति हो रही है। दिल्ली में राष्ट्रीय राजनीति में पर्दे के पीछे कुछ ऐसी बातें हो रही हैं, जो जल्दी सामने आ जाएंगी।' साथ ही उन्होंने इस इस्तीफे को असामान्य भी करार दिया है। राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'उपराष्ट्रपति जी का...