नई दिल्ली, अगस्त 21 -- पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। संसद में मॉनसून सत्र के पहले दिन अचानक अपना इस्तीफा सौंपने के बाद से धनखड़ सार्वजनिक गतिविधियों से दूर रहे हैं। कई तरह की अटकलों के बाद बीते दिनों रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि धनखड़ फिलहाल उपराष्ट्रपति एंक्लेव में रह रहे हैं। हालांकि अब उनका पता बदलने वाला है। सूत्रों ने बताया है कि उन्हें लुटियंस दिल्ली में एक बंगला एलॉट किया गया है। जानकारी के मुताबिक धनखड़ इन दिनों सेंट्रल विस्टा के तहत बनाए गए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रह रहे हैं। हालांकि अब उन्हें यह आवास छोड़ना पड़ सकता है। सरकारी प्रोटोकॉल के मुताबिक पूर्व उपराष्ट्रपति को पद छोड़ने के बाद आधिकारिक आवास छोड़ने के लिए 30 दिनों का समय मिलता है। इस अवधि के खत्म होने से पहले...