नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का बाद से ही जगदीप धनखड़ सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए हैं। अब खबर है कि वह सोमवार को पहली बार अपने आधिकारिक आवास से बाहर निकले और डॉक्टर से मिलने गए। साथ ही कहा जा रहा है कि वह सोमवार शाम तक आधिकारिक आवास भी खाली कर देंगे। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। फिलहाल, उन्हें नया सरकारी आवास आवंटित नहीं किया है और इस दौरान वह एक नेता के घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, धनखड़ धौला कुआं स्थित सेना के अस्पताल में डेंटिस्ट से मिलने पहुंचे थे। अखबार से बातचीत में एक सूत्र ने कहा, 'बीते एक महीने से वह (उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास) में अंदर ही घूम रहे थे और रिश्तेदारों और मित्रों से मिल रहे थे। आज वह डॉक्टर के पास जाने के लिए...