भभुआ, सितम्बर 14 -- भीड़ को देख डैम के गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए की थी बैरिकेडिंग अपने परिवार से बिछड़े कई बच्चों व महिलाओं को लोगों ने मिलवाया चैनपुर, एक संवाददाता। जितिया पर्व पर जगदहवां डैम में स्नान करने के दौरान किसी तरह के हादसे को रोकने के ख्याल से रविवार को चैनपुर विधायक व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान की सलाह पर सुरक्षा शिविर लगाया गया। मौके पर सामाजिक संगठन और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी सहयोग में जुटे थे। अपने परिवार से बिछड़े कई बच्चों व वृद्ध महिलाओं को शिविर के माध्यम से मिलवाया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र से बैरिकेडिंग पार कर स्नान करने नहीं जाने की सलाह प्रसारित की जा रही थी। कार्यकर्ता व समर्थक डैम के तट पर भ्रमण कर बच्चों व महिला श्रद्धालुओं की देखरेख कर रहे थे। मंत्री के पीए बृजेश सिंह ने बताया कि स्नान करने...