छपरा, जून 4 -- छपरा, हमारे संवाददाता। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसी साल में दो से तीन माह के अंदर जगदम कॉलेज रेलवे ढाला 47 नंबर पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा । उधर रेलवे ढाला संख्या 53 ब्रह्मपुर रेलवे फाटक पर रेल ओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया में है। बुधवार को वाराणसी मंडल के डीआरएम विनीत श्रीवास्तव ने यह जानकारी छपरा जंक्शन पर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। दोनों आरओबी का प्रस्ताव प्रस्तावित है। आपको बता दें कि छपरा में रेलवे फाटक पर चार रेल ओवर ब्रिज बनने की सरकार की ओर से डीपीआर तैयार किया गया था। लेकिन रेलवे की ओर से फिलहाल दो का ही मंजूरी मिली है। तीन माह पूर्व सारण के डी एम अमन समीर ने बताया था कि राज्य सरकार की ओर से चार रेल फाटक की एनओसी दे दी गई है। लेकिन फिलहाल रेलवे ने दो...