छपरा, जून 14 -- छपरा, एक संवाददाता। आरएसए के कार्यकर्ताओं ने मांगों पर पहल नहीं होने को लेकर शनिवार को जेपी विवि के कुलपति का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। जगदम महाविद्यालय गेट के सामने के कुलपति का पुतला दहन किया गया। संगठन के छात्र नेता सौरभ कुमार गोलू ने वर्तमान कुलपति के कार्यकाल का शैक्षणिक ऑडिट एवं वित्तीय ऑडिट जरूरी है। छात्र नेताओं ने कहा कि जेपी विवि देश का पहला विश्वविद्यालय है जो शपथ पत्र पर छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरवा रहा है। स्नातक सेमेस्टर प्रथम सत्र 24 -28 का रिजल्ट आया नहीं और फॉर्म भर दिया गया। नॉन कॉलेजिएट के अधिकतर छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो गए । अंक पत्र जारी करके और पुनः परीक्षा फॉर्म भरने का डेट निकाला जाए। प्रमुख रूप से आरएसए अध्यक्ष अमरेश सिंह राजपूत,सौरभ सिंह गोलू, चंदन पांडे, उमेश तिवारी,अंकित...