देहरादून, जनवरी 19 -- देहरादून। किशनपुर राजपुर स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर में आयोजित श्रीमद् देवीभागवत कथा में प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ने कहा कि भगवती जगदम्बा उत्पत्ति, पालन और रौद्र-तीनों स्वरूपों की अधिष्ठात्री हैं। उन्होंने कथा के माध्यम से बताया कि भगवती स्वयं प्रकट हुईं और ब्रह्मा, विष्णु व शिव के सामने प्रकट होकर अपनी स्तुति करने को कहा। भगवान शिव द्वारा की गई स्तुति से प्रसन्न होकर भगवती ने अपनी शक्ति प्रदान की, जिससे सरस्वती, लक्ष्मी और गौरी का प्राकट्य हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...