मुंगेर, जून 25 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को नगर के मारवाड़ी टोला स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख आध्यात्मिक पूज्य जगदम्बा सरस्वती माता की 60वीं पुण्यतिथि श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी विशेष रूप से मौजूद थीँ। केंद्र की संचालक ब्रह्मा कुमारी स्नेहा दीदी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए और जगदम्बा माता के आध्यात्मिक जीवन, उनके योगदान एवं तपस्या को श्रद्धापूर्वक नमन किया। ब्रह्माकुमारी स्नेहा दीदी ने कहा कि उन्होंने ईश्वरीय ज्ञान और योग के माध्यम से हजारों लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया। उनका जीवन नारी शक्ति और दिव्यता का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि जगदम्बा माता ने ब्रह्मा बाबा ...