जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- करपी, निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित करपी डीह जगदम्बा मंदिर के प्रांगण में आयोजित नवरात्रि महोत्सव के आठवें दिन श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। संगीतमयी रामकथा वाचिका मानस प्रिया देवी सुमित्रा जी ने राम के वन गमन प्रसंग की सुंदर व्याख्या की। उन्होंने कहा कि श्रीराम के द्वारा बार बार समझाने पर भी केवट के अंदर श्रीराम के प्रभुत्व से कुछ अनहोनी की आशंका से असंकित था। उसने कहा कि प्रभु अगर आपके चरण पड़ते ही मेरी नौका स्त्री रूप में आ गई तो मेरे पास आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाएगी। मैं दो दो लुगाई का खर्च कैसे वहन करूंगा। हालांकि कई संत महात्मा तो यहां तक बताते है कि केवट भगवान के चरण स्पर्श करने के लिए भगवान से आज्ञा प्राप्त करने के लिए यह सब कर रहा था। उन्होंने कहा कि प्रसंग में एक जो सबसे महत्व...