दरभंगा, नवम्बर 8 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित सिद्धपीठ जगदम्बा धाम मंदिर में शुक्रवार रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधी मंदिर का ताला खोलकर भगवती के करीब तीन लाख के गहने और दान में मिले लगभग दो लाख नकद लेकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी अलसुबह मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर ठाकुर ने दी। सूचना मिलते ही मंदिर न्यास परिषद के सचिव रामपति झा, उपाध्यक्ष विजेन्द्र झा, रतिकांत झा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण झा, उपसचिव प्रदीप कुमार यादव, सदस्य अभय कांत झा, मणिकांत झा, शीलाकांत झा, पुजारी अमरनाथ ठाकुर सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और चोरी हुए सामान की जांच-पड़ताल शुरू की। मंदिर न्याय परिषद के सचिव रामपति झा ने बहेड़ा थाने में आवेदन देकर करीब पांच लाख की चोरी का मामला दर्ज करने क...