लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ, संवाददाता। जगदगुरु शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर के शिष्य व हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के जिला संयोजक शिवांश नारायण पाण्डेय को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि फोन करने वाले ने कहा कि काटकर जान से मार देंगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आशियाना सेक्टर- एच निवासी शिवांश नारायण पाण्डेय जगदगुरु शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर के शिष्य व हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के जिला संयोजक हैं। शिवांश नारायण ने मुकदमा दर्ज कराया कि उन्होंने संत रामपाल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। शिवांश नारायण का आरोप है कि 21 जुलाई की रात उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। युवक ने खुद को आगरा का निवासी बताया। वह उनसे संत रामपाल का विरोध का कारण पूछते हुए गालियां देने लगा। उन्होंने विरोध जताया ...