बांका, सितम्बर 29 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के तीन हत्याकांडों के 10 वर्षों से फरार 25 हजार के इनामी अभियुक्त जगदंबी पंजियारा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए कई मायने में महत्वपूर्ण है। गिरफ्तार जगदंबी पंजियारा पूर्व मुखिया स्वर्गीय महेंद्र पंजियारा के छोटे भाई शिवनंदन पंजियारा के पुत्र हैं। शुरू से ही दबंग प्रकृति वाले स्वर्गीय महेंद्र पंजियारा एवं जगदीश पंजियारा के बीच भूमि विवाद में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर उन दिनों जगदीश पंजियारा सरयुग पंजियारा एवं पुनीत पंजियारा हत्याकांड में जगदंबी पंजियारा को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। उसके बाद से वह लगातार फरार था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक दशक से फरार जगदंबी पंजियारा पुलिस के नजरों से दूर दिल्ली एयरपोर्ट एरिया में वाहन चलकर अपना गुजारा करता ...