नई दिल्ली, जनवरी 30 -- 655 पेज की है वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट 11 के मुकाबले 15 मतों से रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई थी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने समिति की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी है। समिति ने बुधवार को 655 पेज की रिपोर्ट को बहुमत के आधार पर मंजूरी दी थी। हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट के मसौदे का विरोध करते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया था। वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मंजूरी के बाद इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि जगदंबिका पाल अगले सप्ताह रिपोर्ट को सदन के पटल पर रख सकते हैं। इसके बाद सरकार रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए वक्फ...